उरई रिपोर्ट भूपसिंह जालौन
उरई रविवार को हो रही हल्की बारिश के बीच उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्रदेव सिंह ने जालौन जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन, उरई में उतरा, जहां जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर औपचारिक स्वागत किया।
हवाई सर्वेक्षण के बाद मंत्री श्री सिंह ने सड़क मार्ग से माधौगढ़ तहसील के बाढ़ग्रस्त गांवों की ओर प्रस्थान किया। वहां वे स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानेंगे और राहत सामग्री का वितरण करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पचनद क्षेत्र में यमुना, सिंध, पहुज एवं चंबल नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि के कारण अनेक गांवों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं।
इस दौरान मंत्री के साथ अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश कुमार वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक श्री गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक श्री मूलचंद निरंजन, कालपी विधायक श्री विनोद चतुर्वेदी, तथा मंत्री प्रतिनिधि श्री अरविंद चौहान सम्मिलित रहे।