Monday, August 4, 2025

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी व एसपी ने सुनीं जन शिकायतें शिकायतों के त्वरित, निष्पक्ष और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी व एसपी ने सुनीं जन शिकायतें
शिकायतों के त्वरित, निष्पक्ष और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश
भूप सिंह, जिला संवाददाता, उरई |

उरई, जालौन। थाना कोतवाली उरई परिसर में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर उन्होंने आमजन की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए।

- Advertisement -

जिलाधिकारी श्री पाण्डेय ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक नागरिक की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों को पूरी संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ निपटाया जाए, और किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि जनता की शिकायतों का निष्पक्ष और समयबद्ध समाधान पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों की गहन और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करें ताकि आमजन का विश्वास कायम रह सके।

समाधान दिवस के दौरान भूमि विवाद, पारिवारिक कलह, आपसी झगड़े, राजस्व संबंधित समस्याएं जैसी कई शिकायतें सामने आईं, जिनमें से कई का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

इस अवसर पर तहसीलदार श्री श्रेष मिश्रा, थाना प्रभारी श्री अरुण राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Buttons Card Download Apply ID Card
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org