न्यू पटेल नगर चुर्खी रोड (बाईपास बर्ड नंबर 13) पर जलभराव और कच्चा रास्ता बना मुसीबत
बरसात में बढ़ी लोगों की परेशानी, जिम्मेदार बने मौन
उरई (जालौन), – Riport – महेश कुमार |
शाक्या न्यूज़ जालौन
न्यू पटेल नगर के चुर्खी रोड स्थित बाईपास बर्ड नंबर 13 पर बरसात के मौसम में जलभराव और कच्चा मार्ग मुहल्ले वासियों के लिए बड़ी समस्या बन चुका है। क्षेत्र में रहने वाले लोग विशेषकर बच्चे, बुजुर्ग और मरीज कीचड़ भरे रास्तों में चलने को मजबूर हैं।
टीटू जाटव और नैंसी मेडिकल के मकान से लेकर कुशवाहा जी के आवास तक यह रास्ता पूरी तरह कच्चा है। बारिश होने पर यहां घुटनों तक पानी भर जाता है, जिससे आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका परिषद को कई बार शिकायतें एवं पत्र दिए जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस मार्ग का पक्का निर्माण और जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई, तो वे आंदोलन के लिए विवश होंगे।
निवासियों की मांग है कि इस मार्ग का शीघ्र सीमेंटेड निर्माण कराया जाए और जल निकासी की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि क्षेत्र में जीवन सुचारु रूप से चल सके और स्वास्थ्य संबंधी खतरे टाले जा सकें।