Monday, August 4, 2025

एफआईआर से इंकार! जालौन पुलिस की लापरवाही से डरी सहमी पीड़िता – “हमें कुछ हुआ तो पुलिस और आरोपी जिम्मेदार होंगे”

🟥 ब्रेकिंग न्यूज़ – जनपद जालौन
🗞 Shakya Sandesh News | संवाददाता – भूप सिंह, उरई (जालौन)

💥 एफआईआर से इंकार! जालौन पुलिस की लापरवाही से डरी सहमी पीड़िता – “हमें कुछ हुआ तो पुलिस और आरोपी जिम्मेदार होंगे”

- Advertisement -

 

जालौन जिले के बाजीदा (व्यान) गांव निवासी विनीता पत्नी जितेन्द्र ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विनीता का कहना है कि 31 जनवरी 2025 को उन्हें और उनकी सौतन पूजा को कोच बस स्टैंड के पास खुलेआम धमकाया गया — लेकिन आज तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई।

🧾 घटना का विवरण:

विनीता और पूजा, एसपी कार्यालय में शिकायत देकर लौट रही थीं। तभी जितेन्द्र, कमलेश बाबू, अंकित (पुत्री सुमन), और अमित (पुत्र गुलाब), निवासी एट (जालौन), बाइक से पीछा करते हुए आए और:

खुलेआम गालियाँ दीं

जान से मारने की धमकी दी

कहा, “मुकदमा वापस लो, वरना बेटी को मार देंगे, और तुम दोनों को भी खत्म कर देंगे।”

डरी-सहमी विनीता ने तुरंत जिलाधिकारी को कॉल कर सहायता मांगी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को घर पहुंचाया, लेकिन एफआईआर आज तक दर्ज नहीं हुई।

🆘 पीड़िता की गुहार:

> “पुलिस टालमटोल कर रही है, आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। लगातार धमकियाँ मिल रही हैं। अगर हमें कुछ हो गया, तो इसके जिम्मेदार पुलिस प्रशासन और आरोपी होंगे।”

 

विनीता का कहना है कि उन्हें सुरक्षा देने की बजाय डराने का माहौल बनाया जा रहा है।

 

Buttons Card Download Apply ID Card
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org