Tuesday, August 5, 2025

प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों की धोखाधड़ी पर देश को सचेत करता संदेश 🔴

🔴 प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों की धोखाधड़ी पर देश को सचेत करता संदेश 🔴

HS वर्मा, माधौगढ़ जालौन से
शाक्यसन्देश न्यूज, जालौन

- Advertisement -

देशभर में सैकड़ों प्राइवेट फाइनेंस कंपनियाँ आम जनता की मेहनत की कमाई को झूठे वादों और लालच के जाल में फंसाकर डुबो रही हैं। ये कंपनियाँ ऊँचे ब्याज का झांसा देकर गरीब, बेरोजगार, वृद्ध, किसान और मेहनतकश वर्ग को लुभाती हैं — और जब समय आता है, तो पैसा लेकर फरार हो जाती हैं।

सरकार और प्रशासन की लापरवाही तथा कानून की ढिलाई के कारण इन पर कठोर कार्रवाई नहीं हो पाती। इससे न केवल आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि जनता का व्यवस्था से भरोसा भी टूटता है।

🔹 अब समय है — सजग और सतर्क होने का।
🔹 किसी भी गैर-पंजीकृत या संदिग्ध फाइनेंस कंपनी में पैसा लगाने से पहले उसके कानूनी दस्तावेज, RBI/SEBI की अनुमति और पिछला रिकॉर्ड जरूर जांचें।
🔹 ऐसी किसी भी धोखाधड़ी की जानकारी तुरंत पुलिस और मीडिया को दें।

शाक्यसन्देश न्यूज इस विषय पर लगातार जन-जागरूकता अभियान चला रहा है और प्रशासन से मांग करता है कि ऐसी कंपनियों पर कठोर कार्रवाई हो और पीड़ितों को न्याय मिले।

👉 यदि आप भी किसी फर्जी फाइनेंस कंपनी के शिकार हुए हैं, तो हमें संपर्क करें — आपकी आवाज़ को हम मंच देंगे।

“सतर्क नागरिक ही सुरक्षित समाज की नींव है।”

Buttons Card Download Apply ID Card
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org