Monday, August 4, 2025

जालौन- चोरी की योजना बनाते दो चोर गिरफ्तार

भूप सिंह, — शाक्या न्यूज, जालौन (उरई)।

रेंढ़र थाना पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान चोरी की योजना बना रहे दो शातिर चोरों को कुदारी मोड़ स्थित नहर कोठी के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों की पहचान माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर निवासी राघवेंद्र उर्फ अंकित राठौर और जितेंद्र शायक्वार उर्फ टिडकोले के रूप में हुई है।

- Advertisement -

पुलिस को तलाशी के दौरान इनके पास से दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस, एक सरिया, लोहे की हथौड़ी, पेंचकस और एक चाइनीज टॉर्च बरामद हुई। पूछताछ में दोनों ने चोरी की योजना बनाना स्वीकार किया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष विनोद सिंह, उप निरीक्षक दिनेश कुमार, कांस्टेबल नवीन कुमार, अरशद खान और ललित कुमार शामिल रहे।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।

Buttons Card Download Apply ID Card
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org