जालौन/उरई समाचार रिपोर्ट
स्थान: कोटरा-मड़इन हाईवे, उरई, जालौन
रिपोर्टर: छत्रपाल वर्मा, उरई
हाईवे पर भारी जाम, प्रशासन नदारद – राहगीर हुए बेहाल
आज जालौन जनपद के उरई-कोटरा मार्ग पर मड़इन के पास हाईवे पर भीषण जाम लग गया, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। यह स्थिति कई घंटों तक बनी रही, जिसके कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जाम की सूचना मिलने के बावजूद न तो पुलिस विभाग और न ही तहसील या जिला प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा। प्रशासन की इस उदासीनता को लेकर लोगों में गहरा रोष देखा गया।
लोगों का कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते आमजन को कई घंटे तक परेशान होना पड़ा, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
👉 ऐसी ही ताज़ा और ज़मीनी खबरों के लिए जुड़े रहें – शाक्या सन्देश न्यूज़ के साथ।