BJP किसानों को यूरिया नहीं दे पा रही: प्रो. हरीशरन वर्मा ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
Shakya Sandesh Bharat Darshan News | रामपुरा, जालौन (22 जुलाई 2025)
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव प्रोफेसर हरीशरन वर्मा ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार किसानों को आवश्यक यूरिया खाद उपलब्ध कराने में पूरी तरह विफल रही है।
प्रो. वर्मा ने ज्ञापन में कहा कि डबल इंजन सरकार ने किसानों से आय दोगुनी करने और मुफ्त बिजली देने के जो वादे किए थे, वे आज तक अधूरे हैं। उन्होंने बताया कि रामपुरा सहित माधौगढ़ तहसील के अनेक गांवों में किसान यूरिया की भारी कमी से जूझ रहे हैं, जिससे खरीफ फसल की बुवाई प्रभावित हो रही है।
उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया कि राज्य सरकार को निर्देशित किया जाए कि किसानों को पर्याप्त यूरिया खाद और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि उनकी कृषि गतिविधियाँ बाधित न हों और उन्हें आर्थिक संकट से राहत मिल सके।