Monday, August 4, 2025

KTL मारुति शोरूम, उरई द्वारा विशेष सम्मान समारोह का आयोजन उरई, जालौन | 22 जुलाई 2025: KTL परिवार ग्रुप मारुति कार शोरूम, उरई द्वारा एक भव्य और प्रेरणादायक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में क्षेत्रीय एवं दूर-दराज से पधारे गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

KTL मारुति शोरूम, उरई द्वारा विशेष सम्मान समारोह का आयोजन

- Advertisement -

उरई, जालौन (22 जुलाई 2025):
KTL परिवार ग्रुप मारुति कार शोरूम, उरई द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय तथा दूरदराज से आए विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का उद्देश्य सेल-पर्चेस में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार ड्राइवर्स एवं स्टाफ भाइयों को उपहारों एवं सम्मान के माध्यम से प्रोत्साहित करना था।

इस अवसर पर शाक्या न्यूज़ के प्रधान संपादक श्री शिवपाल सिंह शाक्य, प्रवीण सलोनिया (ब्यूरो प्रमुख), सुरेश, हरनपाल सिंह, प्रदीप कुमार, अमित तिवारी( सेल्समैनजर) राहुल सिंह चौहान (RM) ,दलीप कुमार यादव (CRM),सुमित शुक्ला (वर्कशॉप मैनेजर) सुरगील सिंह यादव (RM) अंकित राजपूत,(CRM) समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

KTL ग्रुप ने अपने सेल-पर्चेस कार्य में उल्लेखनीय योगदान देते हुए एक सशक्त नेटवर्क खड़ा किया है, जो भारत के कई राज्यों और शहरों में क्रियाशील है। ग्राहकों को यहां बेहतरीन कार सेवाएं और बिक्री पश्चात सहायता प्रदान की जा रही है।

KTL परिवार ने उरई व आसपास के सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे KTL ग्रुप से जुड़कर अपने व्यापार, यात्रा और सपनों को नई रफ्तार दें। कार्यक्रम में यह संदेश भी स्पष्ट किया गया—”KTL साथ, छोड़ो चिंता की बात!”

📌 रिपोर्ट: प्रवीण कुमार सलोनिया
📌 ब्यूरो प्रमुख, उरई – शाक्या सन्देश भारत दर्शन न्यूज़
📌 संपादन: शिवपाल सिंह शाक्य, एडिटर इन चीफ – शाक्या न्यूज़

Buttons Card Download Apply ID Card
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org