जालौन :- मध्यस्थता अभियान को लेकर विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पारुल पवार ने ली बैठक
एक जुलाई से 30 सितंबर तक चलेगा राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान
स्थान – उरई
रिपोर्ट भूपसिंह उरई
उरई। राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के तहत मंगलवार को जिला न्यायालय परिसर स्थित विधिक सेवा प्राधिकरण कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) की सचिव पारुल पवार ने की।
बैठक में सचिव पारुल पवार ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा), नई दिल्ली एवं मीडियेशन एंड कंसीलियेशन प्रोजेक्ट कमेटी, सर्वोच्च न्यायालय के तत्वावधान में यह विशेष अभियान 1 जुलाई से 30 सितंबर तक संपूर्ण राष्ट्र में संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य न्यायालयों में लंबित मामलों का अधिक से अधिक मध्यस्थता के माध्यम से समाधान कराना है, जिससे पक्षकारों को शीघ्र और सौहार्दपूर्ण न्याय मिल सके।
अभियान की रूपरेखा को लेकर उपस्थित सदस्यों के साथ व्यापक चर्चा की गई तथा अभियान को सफल बनाने हेतु रणनीति तैयार की गई। बैठक में मंजू सेंगर, सुलेखा सिंह, विनोद प्रकाश व्यास, राजकुमारी निषाद सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।