उरई में मानसून की दस्तक: कोंच बस स्टैंड क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
शाक्या सन्देश न्यूज | 30 जून 2025
जालौन जनपद के उरई स्थित कोंच बस स्टैंड क्षेत्र में आज दोपहर मौसम ने अचानक करवट ली और देखते ही देखते आसमान से मूसलाधार बारिश होने लगी। करीब 3:30 बजे तेज धूप और उमस भरी गर्मी के बाद अचानक घने काले बादलों ने पूरे आकाश को ढक लिया और प्रचंड वर्षा का सिलसिला शुरू हो गया।
कुछ ही मिनटों में सड़कों पर जलभराव हो गया, जिससे कोंच बस स्टैंड क्षेत्र में वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई दुकानों और गलियों में पानी भर जाने से सामान्य जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ।
यह बारिश इस ओर संकेत करती है कि इस बार मानसून ने पूरी ताकत के साथ दस्तक दी है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 48 घंटों में क्षेत्र में और भी तीव्र वर्षा हो सकती है।
शहर की जल निकासी और सफाई व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। वहीं, इस बारिश से क्षेत्र के किसानों में उम्मीद की किरण जगी है, जो लंबे समय से अच्छी वर्षा की प्रतीक्षा कर रहे थे।