📍ग्राम मढोरा कोंच रोड, उरई:
आज ग्राम मढोरा स्थित कोंच रोड पर पुलिया के पास एक तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। साथ ही स्थानीय ग्रामीणों ने भी घटनास्थल पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्यों में सहायता प्रदान की।
- Advertisement -
📝 रिपोर्ट: स्नेह सत्यम,– उरई
शाक्या न्यूज़, जालौन
📰 शाक्या न्यूज़ से जुड़ें और पाएं बीमा कवर बिल्कुल मुफ्त!