Monday, August 4, 2025

शोषित महिला की न्याय के लिए गुहार, दबंगों की धमकियों से दहशत में पूरा गाँव

शोषित महिला की न्याय के लिए गुहार, दबंगों की धमकियों से दहशत में पूरा गाँव
स्थान: ग्राम सींगपुरा, थाना कैलिया, जिला जालौन (उत्तर प्रदेश)

ग्राम सींगपुरा, थाना कैलिया, जनपद जालौन अंतर्गत एक अनुसूचित जाति की महिला के साथ लगातार हो रहे मानसिक उत्पीड़न, अश्लील हरकतों और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल से गाँव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

- Advertisement -

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाँव के कुछ दबंग किस्म के लोग महिला को उसकी ड्यूटी से जबरन उठवाकर जान से मारने की धमकियाँ दे रहे हैं। महिला इस समय अत्यंत भयभीत है, वहीं गाँव के लोग भी भय के कारण गवाही देने से कतरा रहे हैं। आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिससे गाँव में डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

महिला एवं उसका परिवार लगातार पुलिस प्रशासन से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगा रहा है। इस संबंध में पीड़िता द्वारा सोशल मीडिया (ट्विटर) के माध्यम से उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।

हालांकि, पीड़िता ने प्रशासन से यह मांग की है कि किसी भी संभावित अप्रिय घटना से पहले तत्काल प्रभावी व कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि अपराधियों का मनोबल टूटे और न्याय सुनिश्चित हो।

रिपोर्ट: धर्मेंद्र जाटव
– शाक्या न्यूज, जालौन (उत्तर प्रदेश)

Buttons Card Download Apply ID Card
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org