Monday, August 4, 2025

जालौन : हार्दिक बधाई एवं सुभ कामनाएं शाक्या न्यूज जालौन

हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

हमारी LIC ब्रांच, जालौन की ओर से माननीय श्री सुरेंद्र याज्ञिक जी को कानपुर RM-CLIA सेमिनार में दिव्य एवं अनुपम प्रतिभागिता के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

- Advertisement -

श्री सुरेंद्र याज्ञिक जी, जो हमारे LIC परिवार के आदर्श, देवतुल्य सहयोगी एवं प्रेरणास्रोत हैं, उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य सदैव हमारी पूरी टीम के लिए गौरव एवं प्रेरणा के स्रोत रहे हैं। उनकी कर्मनिष्ठा, दूरदर्शिता एवं नेतृत्व क्षमता निश्चित रूप से टीम को सम्मानजनक व परिकल्पनात्मक दिशा में लाभकारी क्षण प्रदान करती है।

ईश्वर से मेरी मंगलमय कामना है कि वे श्री याज्ञिक जी को दीर्घायु, उत्तरोत्तर यशस्विता एवं चहुंओर विजय पताका फहराने का आशीर्वाद प्रदान करें। आपका यह योगदान LIC के साथ-साथ समाज में भी प्रेरक छवि स्थापित कर रहा है।।

शिवपालसिंह:   शाक्या न्यूज प्रकाशक जालौन

Buttons Card Download Apply ID Card
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org