मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में मोनाश यूनिवर्सिटी (Monash University, Australia) के साथ हुआ यह MoU (समझौता ज्ञापन) कई स्तरों पर शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाएगा।
मुख्य बिंदु इस पहल के:
✅ शोध और अनुसंधान को प्रोत्साहन – छात्रों और शिक्षकों को वैश्विक स्तर पर अनुसंधान के अवसर मिलेंगे।
✅ प्रशिक्षण और तकनीकी सहयोग – शिक्षकों के लिए आधुनिक और उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होंगे।
✅ बेसिक से उच्च शिक्षा तक सुधार – इस MoU का लाभ सभी स्तर की शिक्षा संस्थाओं को मिलेगा।
✅ वैश्विक एक्सपोजर – विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली से जुड़ने का अवसर मिलेगा।
यह कदम न केवल शिक्षा प्रणाली को मजबूत करेगा, बल्कि युवाओं के भविष्य को भी नई दिशा प्रदान करेगा।