अंकित कुमार उरई
★ जालौन/उरई | वरिष्ठ- सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा०/प्रर्व०) सुरेश कुमार ने बताया कि ई-व्हीकल सब्सिडी जो परिवहन मुख्यालय से वाहन स्वामियों को प्राप्त हो रही है। उक्त प्रक्रिया को शासन द्वारा और आसान कर दिया गया है, इससे वाहन स्वामियों को बड़ी राहत मिलेगी और सब्सिडी के लिये लम्बा इन्तजार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि मुख्यालय से मिलने वाली सब्सिडी अब वाहन स्वामियों को स्थानीय परिवहन कार्यालय से मिलेगी। यह बदलाव परिवहन मुख्यालय से मिलने वाली इलेक्ट्रानिक वाहनों की सब्सिडी वितरण में हो रहे विलम्ब के चलते किया गया है।
★ अब इलेक्ट्रानिक वाहन स्वामियों को स्थानीय परिवहन कार्यालय से ही वाहन स्वामी के बैंक खाते में सब्सिडी भेज दी जाएगी। ई-वाहन खरीदते ही डीलर द्वारा परिवहन कार्यालय में आवेदन भेजा जाएगा और परिवहन कार्यालय द्वारा सत्यापन के बाद सब्सिडी खाते में आ जाएगी।